गोदाम पर चढ़कर, दुकान में चोरी,
गोदाम पर चढ़कर, दुकान में चोरी,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरी बारी बाजार निवासी राकेश जयसवाल की केराना दुकान में, बीती रात चोरों ने कई हजार रुपए के सामानों परहाथ साफ कर दिया, जानकारी के लिए बता दें दुकान के पीछे ही गोदाम स्थित है, गोदाम से चढ़कर दुकान का दरवाजा तोड़कर चोर अंदर घुस घुसकर 10 बोरी अरहर की दाल सहित अन्य सामान लेकर जा ही रहे थे की आहट होने पर जब गृह स्वामी बगल में ही स्थित जिओ के टावर पर पहुंचा ,आहट पाकर चोर वहां से रफूचक्कर हो गए, टावर के पास से ही 6 बोरी अरहर की दाल बरामद हुई बाकी का सामान चोर उठा ले गए, लिखित तहरीर पर चुकी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है,
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू