गोरखपुर योगी के मंत्री संजय निषाद पर हत्या का आरोप तय
गोरखपुर योगी के मंत्री निषाद पर हत्या का आरोप था आरक्षण के लिए ही बवाल में 1 की हुई थी मौत कोर्ट ने मंत्री ने आरोप से इनकार करते हुए विचारण की मांग की
गोरखपुर योगी के मंत्री संजय निषाद पर हत्या का आरोप तय
आरक्षण के लिए हुए बवाल में एक की हुई थी मौत
कोर्ट में मंत्री ने आरोपों से इनकार करते हुए विचारण की मांग की
उत्तर प्रदेश कसरावद कांड में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के विरुद्ध कोर्ट में हत्या का आरोप तय हो गया है मुकदमे का विचार और विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए नम्रता अग्रवाल की कोर्ट में हो रहा है कोर्ट में मंत्री ने आरोपी से इनकार करते हुए विचारण की मांग की कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया
7 जून 2015 को दिन में करीब 11:20 बजे डॉक्टर संजय निषाद ने अपने समर्थकों के साथ निषाद आरक्षण की मांग को लेकर सहज नवाज क्षेत्र में मगहर सहजनवा के मध्य कसर वॉल में रेल लाइन पर धरना प्रदर्शन किया जिससे यह रेल आवागमन बाधित हो गया जब उग्र हो गई तो पथराव और फायरिंग हुई जिससे कई लोग घायल हो गए इस दौरान एक युवक की मौत हो गई पुलिस ने डॉक्टर संजय निषाद सहित कई अन्य लोगों को हत्या का अभियुक्त बना कर आरोपी सत्र न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने बुधवार को आरोपित का आरोप तय कर दिया
सूत्रों के अनुसार इसी आंदोलन के दौरान रेल पटरी पर प्रदर्शन और ट्रेन का आवागमन रोकने के केस पर जब आरपीएफ ने रेप एक्ट के तहत केस दर्ज किया था जिसकी सुनवाई में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद एसीजेएम प्रभास तिवारी की कोर्ट में पेश हुई कोर्ट में उनके विरुद्ध आरोप वितरित किया गया कोर्ट ने डॉक्टर संजय निषाद सहित अन्य के विरुद्ध धारा 174 रेलवे एक्ट के तहत आरोप तय कर दिया
मामले में कई लोगों ने अपना जुर्म सरकार कर लिया है डॉक्टर संजय निषाद सहित छह अन्य लोगों ने आरोपों से इनकार किया और विचारण की मांग की कोर्ट ने पत्रावली साथ के लिए 18 अक्टूबर को तारीख मुकर्रर की है
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम
जिन भाइयों और बहनों को मधु सेनेटरी पैड कि आवश्यकता है वह संपर्क करें 9919665508