चंदवक,स्थानीयथाना क्षेत्र रामगढ़ में 45 वर्षी संतोष यादव की मौत जांच में जुटी पुलिस
चन्दवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ ग्राम निवासी 45 वर्षीय संतोष यादव पुत्र सुग्रीव यादव
की उल्टी की वजह से तबीयत खराब होने पर दवा इलाज होने के बाद वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई,
जानकारी के लिए बता दे कि मृतक की दो शादियां हुई थी दोनों पत्नियों की मौत के बाद मृतक अकेला ही अपनी पुत्री के साथ रहता था कुछ दिन पूर्व ही वह अपनी पुत्री को रिश्तेदारी में छोड़कर घटना वाले दिन बाजार से अंडा लेकर आया था और उसे बनवाकर खाने के पूर्वही उल्टी का शिकार हो गया, स्थानीय इलाज के बाद इलाज के लिए वाराणसी जा रहा था कि रास्ते में ही इसकी मौत हो गई मृतक के मांमा आशीष यादव पुत्र फूलचंद यादव की तहरीर पर चंदवक पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पी,एम के लिए भेज दिया