चंदवक डकैती की योजना बनाते 6 गिरफ्तार,

चंदवक डकैती की योजना बनाते 6 गिरफ्तार,

चंदवक, स्थानीय थाना अध्यक्ष चंदन राय के नेतृत्व में चंदवक पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,
विवरण के अनुसार 2 अप्रैल समय करीब पौने दो बजे, अर्ध निर्मित मकान, जरा सी रोड कस्बा बजरंग नगर, बिशुनपुर देवरिया मैं डकैती की योजना बनाते, आशीष पुत्र इंद्र बहादुर, निवासी, काकोरी देवाकरपुर, थाना ,गौराबादशाहपुर,२, सचिन पुत्र उदय राज ,निवासी, पौनी हसनपुर ,थाना ,गौराबादशाहपुर,३, विक्रांत जैसवार, पुत्र छोटे लाल जायसवाल निवासी पौनी हसनपुर ,थाना ,गौराबादशाहपुर, ४, मनीष मनीष पुत्र रामचरण निवासी, तारा, थाना, गौराबादशाहपुर, ५, शिवम पुत्र राजकुमार निवासी ,तारा,थाना, गौरा बादशाहपुर, ६, प्रवीण राजभर पुत्र जैनुराजभर निवासी तारा उमरी थाना गौरा आशापुर जिला जौनपुर को दो तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा का कारतूस 315, एक लोहे का पिलास, एक लोहे का मोटा संभल, दो लोहे का रोड चौकोर, एक पेचकस दो लोहे का रोड पतला ऊपर घुमावदार नीचे नोकिला के संग गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में चलन न्यायालय किया, वही अभियुक्त आशीष सिंह पुत्र इंद्र बहादुर सिंह निवासी काकोरी दिवाकरपुर थाना गौरा बादशाहपुर जिला जौनपुर में दूरभाष पर तरुण मित्र संवाददाता से बताया कि सूचना पाकर जम्मू थाना चंदवक पर 1 तारीख को पहुंचा तो मालूम हुआ की 31 तारीख को शाम को ही मेरे पुत्र के साथ पांच और को बजरंग नगर थाना क्षेत्र से ही उठाया गया था, मामला पूछने पर बताया गया की मोबाइलछिनैती और मारपीट की वजह से लड़कों को पकड़ा गया है, मामला चाहे जो हों यह तो चंदवक पुलिस ही बता सकती है, की वास्तविक सच्चाई क्या है,

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्योरो चीफ़ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights