चंदवक थाना अंतर्गत तेजरफ़्तार अनियंत्रित कार की टक्कर से ऑटो छतिग्रस्त, बाल- बाल बचा ऑटो चालक 

चंदवक थाना अंतर्गत तेजरफ़्तार अनियंत्रित कार की टक्कर से ऑटो छतिग्रस्त, बाल- बाल बचा ऑटो चालक

जौनपुर चन्दवक स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी आज़मगढ़ मार्ग रामदेव पुर के पास वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार UP32EV1818 अनियंत्रित कार खुज्जी की तरफ जा रही थी, आ रही ऑटो से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे ऑटो चालक संतोष यादव पुत्र रामदास यादव ग्राम रामदेव पुर थाना चन्दवक निवासी बाल -बाल बच गया वही उसकी ऑटो UP65MT8476 बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी मौके पर पहुंची पुलिस कार व कार चालक को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights