चंदवक थाना अंतर्गत: लखनऊ की टीम ने अबैध गाजा के साथ स्कार्पियो को पकड़ा,
चन्दवक,
स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंग नगर चौकी अंतर्गत बिशनपुर लेबरूवा में लखनऊ ए,एन,की,एफ,के निरीक्षक दर्शन यादव अपने युनिट के साथ, 82 किलो अवैध गाजा के साथ,एक स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या, यूं,पी, 65,डी,जे , 3099, एक मोबाइल के साथ, लेबरुआ ग्राम निवासी,हेमन्त सिंह पुत्र अमरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर धारा 8/20/60,एन, डी,पी,एस,एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया, सहयोग के तौर पर चंदवक थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता, बजरंग नगर चौकी इंचार्ज, राजेश राम आदि लोग लग रहे,