चंदवक थाना के अंतर्गत बीए की छात्रा नदी मे कूद कर की खुदकुशी,
चंदवक थाना के अंतर्गत बीए की छात्रा नदी मे कूद कर की खुदकुशी,
*चंदवक,*
स्थानीय थाना क्षेत्र के बगेरवा ग्राम निवासी, सतीश राम की 18 वर्षीय पुत्री प्रियंका ने हरिहरपुर बरैछा वीर पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी, लोग जब तक समझ पाते तब तक करीब पुल से करीब डेढ़,दो सौ मीटर दूर जा चुकी थी, आधे घंटे के अथक प्रयास से लाश को बाहर निकल गया,
बताते चलें प्रियंका बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी सुबह 6:00 बजे घर से बात कर, मेरी परीक्षा है, कॉलेज के लिए गई थी, घटना करीब 8:00 बजे सुबह की है, प्रत्यदर्शियों के अनुसार छात्र ने अपने स्कूल बैग को पुल पर रखकर जैसे ही नदी में चलांग लगाई ,देखने वाले आश्चर्य चकित हो गए आनंद फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उसको निकालने का प्रयास किया ,करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद पुल से डेढ़,दो सौ मीटर दूर पर पुलिस और जनता को सफलता मिली, आनन फाननमेएंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरी बारी पर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, मृतक की सूचना जैसे ही घर वालों को हुई, गम का माहौल छा गया, घर की औरतें दहाड़े मारकर रोने लगी, पुलिस जांच में जुटी हुई है , कि आखिर इस छात्रा ने आत्महत्या जैसे कदम क्यों उठाया,