चंदवक: प्रधान विरोध करने पर अवैध जमीन पर बना मकान को एसडीएम एवं तहसीलदार ने हटवाया…….
चदंवक जौनपुर।
चदंवक थाना क्षेत्र के बरौटी चरबर गांव निवासी रामप्रसाद एवं सिरजू यादव से करीब पंद्रह साल से चल रहा अबैध ढंग से कब्जा को एसडीएम एवं नायब तहसीलदार ने खाली करवाया।
जानकारी अनुसार चवबर बरौटी रामप्रसाद यादव ने गांव के ही चकरोट पर अबैध ढंग से प्रदंह साल से अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ था कि गांव के ही प्रधान एवं ग्रामीणों द्वारा एसडीएम से शिकायत कर के अबैध जमीन को खाली कराया ।