चंदवक: वाह रे अख़बार जिंदगी कि जंग लड़ रहे शक्स को लिखा मुर्दा
चंदवक: वाह रे अख़बार जिंदगी कि जंग लड़ रहे शक्स को लिखा मुर्दा
जौनपुर /चन्दवक
स्थानीय थाना क्षेत्र के नाम चिन्ह अखबारों में छपी खबर जब हवा हवाई साबित होती है तब लोग मीडिया की विश्वसनीयता पर तरह-तरह के सवाल खड़े करने लगते हैं हद तो तब हो गई जब एक जिंदा शख्स को एक नाम चिन अखबार ने मुर्दा साबित कर दिया जी हां हम बात कर रहे हैं चंदवक थाना क्षेत्र के घोडदौड गांव की जहां पिछले दिनों 22 फरवरी गुरुवार को दो बाइकों की आमने के सामने की टक्कर में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए थे जिसमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया था और दो की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जिनका इलाज अभी चल रहा है ऐसे में स्थिति हास्यप्रद तब हो गई जब एक दैनिक प्रमुख समाचार पत्र ने वाराणसी में अपनी जिंदगी से जंग लड़ रहे सलाउद्दीन पुत्र अब्दुल रज्जाक ग्राम घूरदौड़ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर के निवासी को समाचार संप्रेषण में अपनी हनक बनाने के लिए गलत खबर फैला दिया हद तो जब हो गई जब जिंदगी कि जंग लड़ रहे शक्स को जिंदा रहते हो मुर्दा मुर्दा बताते हुए खबर का प्रकाशन कर दिया
खबर देख चन्दवक स्थानीय पत्रकारों में हड़कंप मच गयी वही खबर की पुष्टि करने के लिए उसके घर गए उसके घर वाले. उस शख्स का वीडियो दिखाते हुए बताया कि वह जिंदगी और मौत के बीच की जंग लग रहा है और अभी जिंदा है