चंदवक: विद्युत चिंगारी से लगी आग, 40 बिस्सा गेहूं की फसल हुई नष्ट,
चंदवक: विद्युत चिंगारी से लगी आग, 40 बिस्सा गेहूं की फसल हुई नष्ट,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के मढ़ी ( देवराहा) में नीम की डाली काटने से डाल हाई वोल्टेज तार पर गिरने की वजह से उसमें से निकली चिंगारी से 40 बिस्सा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई,
जानकारी के लिए बता दे मढ़ी ( देवराहा) में राजेश कुमार पुत्र सरजू सिंह व राजू सिंह पुत्र दिनेश सिंह गेहूं के खेत से थोड़ी दूर पर एक नीम का पेड़ था, एक व्यापारी (रियासत, ग्राम, नरकटा) खरीद कर उसकी कटाई कर रहा था, नीम की दाल जैसे ही हाई वोल्टेज तार पर गिरी , उससे निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक राजेश सिंह का 30 बिस्सा और राजू सिंह का 10 बिस्सा गेहूं की फसल चलकर राख हो गयी,