चंदवक समूह की महिलाओं के गमन का मामला पहुंचा क्राइम ब्रांच,
चंदवक समूह की महिलाओं के गमन का मामला पहुंचा क्राइम ब्रांच,
चंदवक, स्थानी थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ में समूह बनाकर चल रही संस्था में समूह की मुखिया द्वारा करीब करोड़ों रुपए लेकर फरार होने के संबंध में, करीब 38 महिलाओं ने लिखित तहरीर दिनांक 15, 6, 2024 को चंदवक थाना अध्यक्ष की सेवा में प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई थी, जिस पर पुलिस ने एक को पड़कर बैठाया भी था, परंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं ने, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जौनपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया, इस संदर्भ में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर रामजन्म यादव अपने सहयोगियों के साथ आज चंदवक थाने पर पीड़ित महिलाओं से भेंट कर जांच प्रक्रिया शुरू की,
क्रांति फाऊंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्योरो चीफ़ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू