चंदवक हरदासीपुर बरम बाबा मंदिर से डेढ़ कुंटल घंटा चोरी,
जौनपुर,
चन्दवक स्थानीय थाना क्षेत्र के हरदासीपुर स्थित बरम बाबा के मंदिर से बीती रात चोरों ने करीब डेढ़ कुंटल घंटा पर हाथ साफ कर दिया, सुबह होने पर पुजारी को पता चला,
हरदासीपुर गांव के पास स्थित बरम बाबा के मंदिर से दरवाजा तोड़कर उसमें लगे करीब डेढ़ कुंटल घंटे पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया, सुबह जब पुजारी पूजा करने के लिए पहुंचे तो देखें की मंदिर से घंटे की चोरी हो चुकी थी, मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह चोरी चौथी बार हुई है इसके पहले भी तीन बार यहां से घंटो की चोरी हो चुकी है, तीनों बार मैं थाना चन्दवक पर लिखित तहरीर दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से चोरों का हौसला बुलंद होने के कारण आज चौथी बार चोरी हुई है, लिखित तहरीर चंदवक थाने पर देकर न्याय की गुहार लगाई है, अब देखना है की घंटा चोर को पुलिस पकड़ पाती है या नहीं, क्या इसी तरह मंदिर से घंटा चोरी होता रहेगा,