चन्दवक : दुर्घटना में दो घायल, एक गंभीर,
सड़क दुर्घटना में दो घायल, एक गंभीर,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ के पास समान उतार रहे श्रमिक को स्विफ्ट डिजायर ने मारी टक्कर श्रमिक के दोनों पैर फैक्चर हालत गंभीर,
प्राप्त समाचार के अनुसार घटना लगभग 2:00 की बताई जा रही है ग्राम, बीबीपुर, थाना जाफराबाद, जिला जौनपुर, निवासी खुज्जी मोड पर पारले-जी मैजिक से समान उतार रहा था कि पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर नंबर यूं,पी, 62 ए आर 8439 जो की सपा नेता भगवती सरोज चल रहे थे, जोरदार टक्कर मैजिक में मार दी समान उतार रहा मजदूर दोनों गाड़ियों के बीच ऐसा दवा कि उसके दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस के द्वारा जिला के लिए भेज दिया गया, मजदूर की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है वही स्विफ्ट डिजायर का ड्राइवर भी घायल बताए जा रहा है,