चार बच्चों की मां बीस वर्षीय प्रेमी के साथ रफू चक्कर हुई
चार बच्चों की मां बीस वर्षीय प्रेमी के साथ रफू चक्कर हुई
अलीगढ़- जट्टारी क्षेत्र के गांव जहान गढ़ में चार बच्चों की मां बीस वर्षीय प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई ।गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि गांव के एक युवक का गांव की ही महिला से मुलाकात हो गई।जो कि चार बच्चों की मां थी।जिसके बच्चे उस युवक की उम्र के बराबर के थे। जिसकी उम्र लगभग चालीस वर्ष बताई जा रही है। दोनो की मुलाकात धीरे धीरे परवान चढ़ने लगी।एक सप्ताह पूर्व दोनो गांव से फरार हो गए ।जिसकी जानकारी जब दोनो के स्वजनों को हुई ।तो दोनों को इधर उधर तलाश किया लेकिन कही नही मिले। आज किसी प्रकार दोनो गांव वापिस आ गए।ग्रामीणों ने महिला को घर भेज दिया।युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।