चोरियों का खुलासा करने में चंदवक पुलिस असमर्थ,
चोरियों का खुलासा करने में चंदवक पुलिस असमर्थ,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंग नगर लोहे के व्यापारी सचिन जायसवाल के यहां से एक लाख की चोरी, बीरी बारी ग्राम, निवासी राकेश जयसवाल की दुकान से लगभग 50,000 की चोरी, जमुनी बारी स्थित आशुतोष उर्फ आशू चौबे बिल्डिंग मटेरियल के यहां से करीब 10 लाख की चोरी, अटहरपार निवासी, शांति देवी के घर से करीब 20 से25 हजार की चोरी के साथ-साथ जहां पिकअप ड्यूटी पर पुलिस कर्मि बैठते हैं वहां के मंदिर के दानपात्र के ताले को तोड़कर चोरी, रतनपुर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर से घंटा और दानपात्र में चोरी यहां तक की थाना प्रांगण के सामने व बगल में खड़े ऑटो से दीन दहाड़े, बैटरी का चोरी होना लोगों में कौतूहल बना हुआ है, आश्चर्य तो यह है, कि इन तमाम चोरियों कि आज तक पुलिस खुलासा करने में असफल रही है, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है,