चोरी की घटना में शामिल आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी की घटना में शामिल आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदवक, जौनपुर।स्थानीय पुलिस ने अल सुबह बरैछाबीर धाम के पास से चोरी की घटना में शामिल पांच आरोपितों को एक पीली धातु की चेन संग गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि सुराग लगा कि बरैछाबीर धाम के पास पूर्व में हुई चोरी की घटना में आरोपित किसी घटना को अंजाम देने के लिए उपस्थित है।पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।तलाशी में उनके पास से पीली धातु की चेन बरामद हुई।सभी आरोपितों पिंकी उर्फ संगीता पत्नी बबुआ नट,मंजू देवी पत्नी सुभाष निवासी नेवादा मंगारी,थाना फूलपुर वाराणसी,प्रतिमा पत्नी तूफानी,चैचू पत्नी पकौड़ी,निवासी बेहड़ा पकौडी पुत्र सुदर्शन निवासी बेहड़ा, थाना केराकत को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।