चौकी प्रभारी की मेहनत लाई रंग,
चौकी प्रभारी की मेहनत लाई रंग,
चंदवक ,जौनपुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के पत्रही चौकी प्रभारी की मेहनत लाई रंग, धारा 76 ,115,(2), 352, 333, 64 (1) वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
प्राप्त समाचार के अनुसार राजकुमार निषाद पुत्र राम पलट निषाद ग्राम बीरी बारी,(सालेपुर) निवासी जो कि उपरोक्त धाराओं में वांछित फरार अभियुक्त था चौकी प्रभारी धर्मेंद्र दत्त ने मैं हमराहियों के साथ, गोड्डा ग्राम के रेलवे अंडरग्राउंड के पास, मुखबिर की सूचना पर गिरकर गिरफ़्तार कर लिया,तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर चालान न्यायालय किया,