जयमाला के बाद दूल्हे को याद आया पहला प्यार….. मंडप से चुपके से भागा …. जमकर मचा बवाल, फिर हुआ ये..
खबर विशेष
जयमाला के बाद दूल्हे को याद आया पहला प्यार…..
मंडप से चुपके से भागा …. जमकर मचा बवाल, फिर हुआ ये..
**********************************
अपनी शादी में दूल्हे ने बारात के जमकर डांस किया. बारात नाचते-गाते दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची. घरातियों ने बारातियों का जोर-शोर से स्वागत किया. फिर जयमाला की बारी आई. दूल्हा-दुल्हन के एकसाथ खुशी-खुशी यह रस्म निभाई. फिर अचानक दूल्हे को अपना प्यार याद आ गया और वो शादी के मंडप से भाग गया. दूल्हे के गायब होते ही हड़कंप मच गया. यह अजीबो-गरीब घटना बिहार के वैशाली जिले के महुआ नगर परिषद के शेरपुरा छतवारा पंचायत में घटित हुई. शादी में जमकर हंगामा देखने को मिला.
***********************************
प्रफुल्ल कुमार / चतुरेश तिवारी
वैशाली जिले के महुआ नगर परिषद के शेरपुरा छतवारा पंचायत में सज-धज कर बैंड बाजे के साथ पहुंची बारात में जमकर हंगामा देखने को मिला. दरअसल, धूमधाम से नाचते-गाते बाराती दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे. बारात में दूल्हे ने बारातियों के साथ जमकर डांस किया. स्वागत सत्कार के बाद जयमाला कार्यक्रम हुआ. जयमाला के दूल्हा अचानक फरार हो गया. दूल्हे के फरार होने की सूचना मिलते ही मौके पर दोनों पक्षों में अफरा-तफरी मच गई. बाराती भागने लगे लेकिन घरातियों ने कैमरामैन और गाड़ी चालक को बंधक बना लिया.
दोनों पक्षों के बीच घंटों वाद विवाद चलता रहा. बाद में दोनों पक्ष के बीच आपसी सहमति बनी और दूल्हे के चचेरे भाई से आनन-फानन में लड़की की शादी कराई गई. इसके बाद घरातियों ने बंधक बनाए गए वधू पक्ष के लोगों को मुक्त कर दिया. जानकारी के मुताबिक, महुआ थाना क्षेत्र के माधौल पंचायत के भुवनेश्वर सिंह के बेटे विजय कुमार की बारात महुआ नगर परिषद के शेरपुर छतवारा पहुंची थी. लड़की पक्ष के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ बारात का स्वागत-सत्कार किया.
बारातियों के स्वागत के बाद दरवाजा लगाया गया. जयमाला की रस्म अदा की गई. दूल्हा-दुल्हन ने खुशी-खुशी एकदूसरे को वरमाला पहचाई. जयमाला के कुछ देर बाद ही अचानक दूल्हा बिना किसी को बताए वहां से फरार हो गया. जैसे ही इसकी जानकारी बारातियों को हुई तो हड़कंप मच गया. सभी वहां से चुपके से भागने लगे. कुछ बाराती तो भागने में सफल हो गए लेकिन कुछ को मौका नहीं मिल सका.
दूल्हे के मंडप से भागने की सूचना जल्द ही लड़की पक्ष के लोगों को भी मिल गई तो वे आगबबूला हो उठे. उन्होंने गुस्से में आकर गांववालों के साथ मिलकर बचे हुए बारातियों, कैमरामैन और ड्राइवर को बंधक बना लिया. बारात में आने वाली गाड़ियों को भी अपने कब्जे में ले लिया. मामला गरमाया तो माधौल पंचायत के मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति सहित अन्य लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे और मामले का निपटारा किया. आनन-फानन में दुल्हन की शादी दूल्हे के चचेरे भाई लालू सिंह के साथ तय की गई. दुल्हन ने फिर दूल्हे के चचेरे भाई के साथ सात फेरे लिए
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल पत्रकार उस्मान मंसूरी थाना संवाददाता गंभीरपुर आजमगढ़
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विजय प्रकाश जी