जांच करने पहुंचे जे,डी,सी, मामला डोभी ब्लाक अंतर्गत ग्राम हटवा में, जांच के नाम पर लीपापोती,

जांच करने पहुंचे जे,डी,सी,
मामला डोभी ब्लाक अंतर्गत ग्राम हटवा में,
जांच के नाम पर लीपापोती

,
बताते चलें कि पटवा गांव निवासी, हृदय शंकर चौबे, महेंद्र यादव, डॉक्टर अखिलेश पांडे, शैलेंद्र कुमार यादव, विजय पांडे व बबलू उपाध्याय ने एक शिकायती पत्र जे,डी,सी वाराणसी परिक्षेत्र को देकर, गांव में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की थी, आज लगभग 12:00 बजे के आसपास जे,डी,सी अपने लाव लश्कर के साथ जांच में हटवा ग्राम में पहुंचे, जहां 6 शिकायतकर्ता में केवल 2 लोग ही मौजूद थे, दोनों ने शिकायत से अनभिज्ञता जाहिर की, जबकि 4 अनुपस्थित रहे, जांच के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया, शिकायती पत्र की जांच के आधार पर हमने गांव का सर्वे किया, परंतु कहीं भी गड़बड़ी नजर नहीं दिखाई दी, आश्चर्य तो यह है, कि जब कुछ पत्रकार गांव में पहुंचकर जांच की बारीकियों को जानना चाहा, तो लोग बताने से कतराते रहे, इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है, की जांच चाहे जितनी करा लो, कमीशन का जमाना है,

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights