जिला बिकास अधिकारी ने किया डोभी ब्लाक व विद्यालय का निरीक्षण,
जिला बिकास
अधिकारी ने किया डोभी ब्लाक व विद्यालय का निरीक्षण,
चंदवक, जिला बिकास अधिकारी (विजय कुमार यादव) जौनपुर द्वारा डोभी ब्लॉक व कंपोजिट उच्च विद्यालय ग्राम,परसुपुर , चंदवक का किया निरीक्षण,
आज लगभग 12:30 बजे जिला बिकास अधिकारी विजय कुमार यादव ने ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए जर्जर भवन को देखकर अभिलंब भवन निर्माण का निर्देश जहां खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन को दिया वही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देशन देते हुए ग्राम, परसुपुर स्थित कंपोजिट उच्चतर विद्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान, भोजनालय में बना रहे बच्चों की पोषाहार को लकड़ी पर बनाते हुए देखा वहीं शौचालय के साफ सफाई का निरीक्षण किया, गैस की जगह पर लकड़ी पर खाना बनाने हुये शौचालय की साफ सफाई व विद्यालय की गंदगी देखकर के वहां के प्रधानाध्यापक, प्रधान, व सेक्रेटरी को फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसा मिला तो आप लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं ग्राम नारायणपुर में निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर ग्राम प्रधान ,सेक्रेटरी को आड़े हाथों लिया,व अनियमित दुरुस्त करने की हिदायत दी, उपस्थित लोगों में खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन, वीडियो पंचायत, अजीत, जे,इ, मिथिलेश कुमार, बड़े बाबू लालजी , के साथ ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे,