जौनपुर:केराकत अमिहित गाँव सड़क किनारे शव को छोड़कर चालक हुआ फरार,

जौनपुर: केराकत के केराकत-देवगांव मार्ग के अमिहित गाँव के पास सिवान में सड़क के किनारे बुधवार की सुबह अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र ने सनसनी मच गई। सूचना पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
विदित हो कि शौच के लिए रोज की भांति ग्रामीण सिवान में गए हुए थे कि अचानक सड़क के किनारे अज्ञात युवक का शव पड़ा देख घबराकर चीख पुकार करने लगे। चीख पुकार सुन आस-पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुट गई। अथक प्रयास के बाद शव की पहचान राजन निषाद निवासी नखास थाना शहर कोतवाली के रूप में हुई। तत्पश्चात पुलिस शव को थाने पर ले आकार आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार राजन निषाद अपने ननिहाल जा रहा था। जैसे ही सिहौली चौराहे पर पहुंचा कि जौनपुर से आजमगढ़ की तरफ तेज रफ्तार में जा रही अज्ञात बोलेरो ने रोड क्रॉस कर रहे कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक सवार को रौंद दिया। टक्कर की आवाज सुन आस-पास के लोगों की भीड़ को आते देख चालक भागने का प्रयास कर रहा था कि ग्रामीण व दुकानदार दौडाकर पकड़कर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने का दबाव बनाने लगे। इसके बाद बोलरों चालक ने घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की बात को कही। मगर बोलेरो चालक घायल को अस्पताल न ले जाकर सरायबीरू चौराहे होते हुए अमिहित गांव के सिवान के पास सड़क के किनारे शव को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। हालांकि बोलेरो चालक की पहचान नहीं हो सकी। मगर बोलेरों का नंबर लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights