जौनपुर:कोतवाली,प्रधानाचार्य ने छात्र को राड से पीटा, लहूलूहान

*प्रधानाचार्य ने छात्र को राड से पीटा, लहूलूहान*
*जौनपुर।* नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के एक छात्र को प्रधानाचार्य ने पीट दिया। जिसकी वजह से छात्र का सिर फट गया। वह खून से लथपथ हो गया। यह देख अन्य छात्र आक्रोशित हो गए। छात्र को लेकर पुलिस चौकी पर पहुंच गए। पुलिस ने पहले छात्र का उपचार कराया। कॉलेज में पहुंची पुलिस ने छानबीन किया। घटना से कालेज में अफरातफरी का माहौल रहा।
राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के छात्र काशी निवासी भंडारी कक्षा 12वीं का छात्र हैं। रोज की तरह मंगलवार को भी कॉलेज आया था। काशी ने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया कि क्लास में आए और सभी छात्रों को लोहे के पाइप से मारने लगे। जिसमें उसके सिर में गम्भीर चोट लग गयी है। खून निकलता देख अन्य साथियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रिसीपल क्लास रुम में गए थे। वापस निकलते समय छात्र हूटिंग कर रहे थे। जिसमें विवाद हुआ। पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights