जौनपुर:सरपतहां थाना, छेड़खानी का विरोध करने पर मां-बेटे को पीटकर किया घायल,
छेड़खानी का विरोध करने पर मां-बेटे को पीटकर किया घायल,
*जौनपुर।* सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह-शाहापुर गांव में स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी करने का विरोध करने पर दबंगों ने मां बेटे को पीटकर घायल कर दिया।
छात्रा की मां द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसकी बेटी के स्कूल आते-जाते समय गांव के हीं दबंग युवक उसके साथ छेड़खानी करते है, मनचलों से परेशान होकर जब लड़की घर वालों को सारी बात बताई तो मेरा लड़का अंगद शर्मा उन लोगो से पूछने गया तो दबंगों ने मिलकर मेरे लड़के को गाली देते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी, शोरगुल सुनकर जब मां- बेटी बीच बचाव करने पहुंची तो लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गैरवाह- शाहापुर निवासी आरोपित मोहित, रोहित पुत्रगण दयाराम, वैभव विश्वकर्मा पुत्र पिन्टू व आकश वर्मा पुत्र चन्दशेखर वर्मा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।