जौनपुर. कोतवाली पुलिस ने चोरी की 6 बाइक संग 2 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
जौनपुर. कोतवाली पुलिस ने चोरी की 6 बाइक संग 2 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
*जौनपुर.* डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दो शातिर मोटरसाइकिल चोर 1. उदल सरोज पुत्र चन्द्रपाल सरोज निवासी खेतलपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 2- गोरे उर्फ अमजद अली पुत्र हैदर अली निवासी बरईपार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को सद्भावना पुल के पास से आज दिनांक 20.10.2023 को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे व निशानदेही पर 06 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 323/23 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि0 कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1- उदल सरोज पुत्र चन्द्रपाल सरोज निवासी खेतलपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र 19 वर्ष
2- गोरे उर्फ अमजद अली पुत्र हैदर अली निवासी बरईपार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी का विवरण –*
1. पैशन प्रो रंग काला सफेद जिसपर नम्बर प्लेट नही लगा है जिसका चेचिस नं0 MBLNA10AWDHL07647 व इंजन नं0HA10ENDHL39765
2. हीरो होण्डा पैसन प्लस रंग सफेद काली व लाल पट्टी है जिसके नम्बर प्लेट पर U.P.62K7733 तथा चेचिस नं0 05DO9C52666 इंजन नं0 05DO 8M49427
3. यामाहा की लीब्रो मो0सा0 रंग काला जिस पर रजि0 नं- U.P.64F1318 अंकित है , जिसका चेचिस नंम्बर 05KST54037412
4. हीरो होण्डा पैसन प्रो रंग निला , काला, जिस पर सफेद पट्टी जिसका नम्बर प्लेट नही लगा है जिसका चेचिस नम्बर MBLH-A10EN9GH24697 व इंजन नं0 HA10EC9CH28576
5. हीरो होण्डा CD डिलक्स रंग काला लाल जिस पर नम्बर प्लेट नही लगा है जिसका चेचिस नम्बर 07H02F15580 व इंजन नं0 07H22E05228
6. सुपर स्पेलेण्डर हीरो रंग काला लाल सफेद पट्टी रजि0 नं0 U.P.62 CM0884 अंकित है जिसका चेचिस नंमर MBLJA05EW-G 9M25903 व इंजन चेसिस JA05ECG9M27311
*अपराधिक इतिहास – उदल सरोज पुत्र चन्द्रपाल सरोज निवासी खेतलपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर*
1- मु0 अ0 सं0 164/2022 धारा 379/411/414 भादवि थाना मछलीशहर जौनपुर
2- मु0 अ0 सं0 182/2022 धारा 411/414/465/471 भादवि थाना सिकरारा जौनपुर
3- मु0 अ0 सं0 177/2022 धारा 411/414/467/468/471भादवि थाना सिकरारा जौनपुर
4- मु0अ0सं0 323/23 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471भादवि थाना कोतवाली
*अपराधिक इतिहास – गोरे उर्फ अमजद अली पुत्र हैदर अली निवासी बरईपार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर*
1- मु0अ0सं0 323/23 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471भादवि थाना कोतवाली
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र थाना कोतवाली जौनपुर
2-उ0नि0 रामप्रकाश यादव चौकी प्रभारी राज कालेज थाना कोतवाली जौनपुर
3. उ0नि0 तारकेश्वर राय चौकी प्रभारी भण्डारी थाना कोतवाली जौनपुर
3-का0आनन्द निषाद थाना कोतवाली जौनपुर
4-का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना कोतवाली जौनपुर
5-का0 विजय प्रकाश थाना कोतवाली जौनपुर
6-का0 शुभम कुमार सिंह थाना कोतवाली जौनपुर