जौनपुर पूर्ति अधिकारी के छापे में 277 अवैध गैस सिलेंडर बरामद
जौनपुर पूर्ति अधिकारी के छापे में 277 अवैध गैस सिलेंडर बरामद
*जौनपुर।* त्रिलोचन महादेव इंडेन गैस एजेंसी का डिलेवरी मैन हरीपुर गांव में गोदाम बनाकर अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने की सूचना पर जलालपुर के हरीपुर गांव में शुक्रवार को जिलापूर्ति अधिकारी की पांच सदस्यीय टीम ने छापा मारकर इंडेन, भारत, एचपी का भरा हुआ एवं खाली 277 गैस सिलेंडर बरामद किया। अवैध रूप से गैस सिलेंडर की बिक्री करने वाले अजय दुबे निवासी हरीपुर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत कार्यवाई करने में लग गई है।
जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही के अनुसार सूचना मिल रही थी की एक व्यक्ति अवैध रूप से गैस सिलेंडर का भंडारण कर बिक्री किया जा रहा है। सूचना सही है इसकी पुष्टि हो जाने पर पूर्ति निरीक्षक राकेश यादव, आशुतोष त्रिपाठी, रत्नेश श्रीवास्तव, अशोक सिंह और पुलिस को बुलाकर छापेमारी करने पहुंचे तो आरोपी अपने आफिस में बैठा हुआ मिला। उससे आफिस के बगल के दो कमरों को खुलवाया गया तो भारी संख्या में इंडेन, भारत, एचपी कम्पनी का भरा हुआ एवं खाली गैस सिलेंडर बरामद हुआ।