जौनपुर: लूट और चोरी की घटनाओं से दहशत

जौनपुर: लूट और चोरी की घटनाओं से दहशत

                  

*जौनपुर:* जिले में आये दिन अपराधियों से मुठभेड़ में बदमाषों के पैर में गोली लगती जा रही है लेकिन लूट, चोरी की घटनायें कम नहीं हो रही है इसकी वजह से लोगों को दहषत का माहौल है। चोरी और लूट की योजना बनाते अभियुक्त तो पकड़े जा रहे है लेकिन घटना को अंजाम देने बाद बदमाषों का फरार होना पुलिस सक्रियता पर सवाल बन जाता है।

          ज्ञात हों कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के अढ़नपुर माडल स्कूल के पास गुरूवार की रात मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सेउर गांव निवासी रविषंकर अपनी आभूषण की दुकान बन्द कर अपने भाई राजू एवं गांव के एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से घर जा रहे थे कि तीन बदमाषों ने उनकी बाइक में धक्का मार कर तीनों को गिरा दिया और असलहा दिखाकर रविषंकर से गहनों भरा बैग मारपीट कर छीन लिया तथा बाइक की चाभी और बैग लेकर फरारा हो गये। रविषंकर के अनुसार बैग में पचास ग्रामर सोने और डेढ़ किलो चांदी के जेवर थे। सूचना देने पर पुलिस ने घेरेबन्दी किया लेकिन बदमाषों का पता नहीं लगा। 

       इसी प्रकार मुंगराबादशाहपुर थाना के निकटे आदर्श नगर कालोनी में गुरूवार की रात कुंडी तोड़ कर घुसे चोर 50 हजार नगदी सहित करीब आठ लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवरात उठा ले गए। आदर्श नगर कालोनी निवासी दीपक केशरी पुत्र कामता प्रसाद केशरी 16 फरवरी को दोपहर करीब 11बजे अपनी बहन के घर आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए घर में ताला लगा कर सपरिवार प्रयागराज गए थे। रात में दरवाजे की कुंडी तोड़ कर घुसे चोरों ने इत्मीनान से पूरे घर को खंगाल डाला तथा आलमारी में रखे 50 हजार नगदी सहित करीब आठ लाख रुपए से अधिक के जेवरात भी उठा ले गए।

        इसी क्रम में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बमैला मोहल्ले में बुधवार की रात चोर तनवीर हसन के घर से नकदी व जेवर समेत दस लाख से अधिक का सामान उठा ले गये। परिजनों को चोरी का पता सुबह उठने पर चला। घर से कुछ दूरी पर एक लावारिस बाइक भी खड़ी मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच की। चोर घर के पीछे से बाउंड्रीवाल पर चढ़कर घुसे और कमरे के खिड़की में लगे लोहे की जाली काटकर कमरे से बक्से व अटैची में रखा 65 हजार रुपये नकद, सोने व चांदी के जेवर और कीमती कपड़े भी उठा ले गये। भुक्तभोगी के अनुसार करीब दस लाख की चोरी हुई है।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

मधु हेल्थ केयर मुहम्मद पुर आजमगढ़ के तरफ से समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 2023 की

अंश ऑटोमोबाइल विशेश्वर पुर चौराहा जौनपुर के तरफ से समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासियों को 2023की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights