ट्रैक्टर की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, अभी तक नहीं हो सका शिनाख्त

*ट्रैक्टर की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, अभी तक नहीं हो सका शिनाख्त*

*जौनपुर:* आज दिनांक-05.06.2023 को समय करीब 6:10 बजे सायं थाना मड़ियाहूं अंतर्गत शीतलगंज देल्हूपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर से एक्सीडेंट में एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक का शव मर्चरी हाउस, जौनपुर में रखा गया है।
उक्त अज्ञात मृतक के संबंध में यदि किसी सज्जन को जानकारी/पहचान हो तो प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं, जनपद जौनपुर मो0नं0-9454403622 या 8887723335 पर सूचित कर संपर्क करने का कष्ट करें।

Kranti foundation doodh buro chief Jaunpur Praveen Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights