डीएम का आदेश ठेगे पर, क्या करेंगे ,डीएम साहब,
डीएम का आदेश ठेगे पर, क्या करेंगे ,डीएम साहब,
जानकारी के लिए बता दें अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला अधिकारी वाराणसी द्वारा, दिनांक, 30, 31 को वाराणसी जिले के स्कूलों को बंद कर दिया गया था, जिला अधिकारी के आदेश को ना मानते हुए, कुछ विद्यालय अपने स्कूलों को खोले हुए थे, परिणाम स्वरूप धुंध के कारण एच ,एस, एकेडमी व देव इंटर नेशनल स्कूल की बसों का आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें कई बच्चे बुरी तरह तो कुछ मामूली रूप से जख्मी हो गए, घटना सुबह की चंदवक थाना क्षेत्र के भैंसा गांव के पास की है, क्षेत्रीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया तथा इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा गया, लोग कहने पर मजबूर थे, कि जब अध्यापक लोग ही ऐसा करेंगे तो बच्चों को क्या शिक्षा देते होंगे,