डीसीएम टाटा ट्रक में लटकता हुआ मिला सौ
ब्रेकिंग न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर जिला के मड़ियाहूं क्षेत्र की घटना लोगों के दिल को दहला देने वाले हैं
जौनपुर जिले का मड़ियाहूं क्षेत्र के विनोद यादव का ट्रक में लटकता हुआ सौ बरामद हुआ है
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला केसुरैला ग्राम सभा निवासी विनोद यादव पिता का नाम मुन्ना यादव जौनपुर का रहने वाला है वहा रोजी-रटी के चलते किसी ट्रक पर ड्राइवरी व खलासी गिरी काम करता था जिससे उसके परिवार का भरण पोषण चलता था 15 तारीख की घटना है उसकी गाड़ी चेन्नई जौनपुर से लोड होकर गई थी उसकी गाड़ी में विनोद यादव का 100 लटकता हुआ मिला जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है
चेन्नई पुलिस इसको हत्या समझ रही है
देखिए इसमें कौन मुलजिम है जिसका खुलासा अभी नहीं हुआ है
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू