डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत,
डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत,
चंदवक,
स्थानीय बाजार निवासी सोनू मोदनवाल (शेरू) की पत्नी सीधेश्वरी उम्र 30 वर्ष (सोनी) कि पेट में दर्द होने की वजह से डिलीवरी वास्ते चंदवक स्थित सरोजा हॉस्पिटल के डॉक्टर नागेंद्र चौबे के यहां 7 जून को भर्ती कराया, जच्चा बच्चा सुरक्षित रहे डॉक्टर के परामर्श पर ऑपरेशन के द्वारा बच्चा पैदा कराया गया, ऑपरेशन के बाद बच्चा तो सही सलामत पैदा हुआ परंतु सोनी की हालत गंभीर होती चली गई, गंभीरता को देखते हुए हॉस्पिटल के डॉक्टर ने आनन-फानन में मरीज को लेकर बीएचयू हॉस्पिटल में भर्ती कराने वास्ते बनारस पहुंच गए, प्रयास के बावजूद भर्ती ना होने के कारण, डॉक्टर वही मरीज को छोड़कर अपने क्लीनिक चले आए, परिजन विवश होकर उसे लेकर वाराणसी के ही पापुलर हॉस्पिटल में भर्ती कराना चाहा, परंतु मरीज को देखते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया, लाश को एंबुलेंस पर लादकर चंदवक स्थित नर्सिंग होम पर धावा बोल दिया, धावा बोलने की खबर सुनते ही चंदवक थाना अध्यक्ष फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए, बहुत समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत हुए, आश्चर्य तो यह है, ऐसी हृदय विदारक घटना में भी करीब 4 घंटे तक पंचायत के बाद मामला लेनदेन के कारण तय हो गया, जिसके कारण लिखित तहरीर थानाध्यक्ष चंदवक की सेवा में प्रेषित नहीं की गई, प्रश्न वही कि आखिर डॉक्टरों की ऐसी लापरवाही से जो मौतें हो रही हैं, आखिर इसका जिम्मेदार अधिकारी जिले पर बैठकर क्या कर रहे हैं, वैसे बता दें कि अभी साल भर पूर्व, चंदवक बाजार निवासी, एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसमें पीएम रिपोर्ट में साफ लिखा गया था ,कि दवा के इंफेक्शन की वजह से उसकी मौत हुई है, फिर भी उस डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही का ना होना लोगों को आश्चर्य में तो डाल ही रहा है लोग कहने पर मजबूर हैं, सेटिंग का जमाना है भाई कुछ भी करो सेटिंग है तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम की खास रिपोर्ट
,