डोभी:ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान
डोभी:ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के रामदेवपुर निवासी, 15 वर्षीय फैजान पुत्र मुमताज की ट्रेन से कट कर मौत से परिवार में कोहराम,
जानकारी के लिए बता दे फैजान अहमद हाई स्कूल का छात्र था, पिता ने किसी बात को लेकर सुबह डांट लगाई थी, फैजान सुबह से ही घर से गायब था जिसकी खोज में परेशानपरिवारजन लगे हुए थे, लगभग 9:00 बजे के आसपास घर वालों को सूचना मिली, एक लड़का ग्राम, देवलासपुर के पास ट्रेन से कट कर मरा पड़ा हुआ है, मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान फैजान अहमद के रूप में की, वही रेलवे द्वारा बताया गया कि यह एक्सीडेंट 7:30 बजे जा रही गोदिया ट्रेन से हुई है ,रेलवे पुलिस ने लाश का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया, फैजान की मौत से घर में सन्नाटा पसरा हुआ है,