डोभी प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में रसोइयों ने दिखाई एकजुटता,
डोभी प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में रसोइयों ने दिखाई एकजुटता,
चंदवक, प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के रसोइयों ने प्रांतीय अध्यक्ष शिव शंकर उपाध्याय के नेतृत्व में एकजुटता दिखाते हुए अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किरण को अध्यक्ष का पदभार देते हुए, एकजुटता पर बल दिया, वही रसोइयों ने अपना दुख लगाते हुए बताया, ₹2000 मानदेय हम लोगों का समय से नहीं मिल है, रसोईया होने का कोई प्रमाण पत्र भी नहीं दिया जाता है, 11 महीने के बाद दूसरे की नियुक्ति कर दी जाती हैं वहीं सफाई कर्मी के न होने से विद्यालय में झाड़ू भी लगवाया जाता है, प्रांतीय अध्यक्ष को जानकारी दी, वही प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने अभिभाषण में एकजुटता पर बल देते हुए रसोईया की आवाज को उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया, उपस्थिति में डोभी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विद्यालयों की रसोईया एकत्रित रही,