डोभी ब्लांक अंतर्गत: किसान वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन आयुष्मान कार्ड कैम्प लगाकर बनवाया गया ।
डोभी ब्लांक अंतर्गत: किसान वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन आयुष्मान कार्ड कैम्प लगाकर बनवाया गया । केराकत तहसील के किसान रजिस्ट्री के साथ साथ वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन आयुष्मान कार्ड कैम्प लगाकर बनवाया गया । जनपद जौनपुर के प्रमुख समाजसेवी सूबे. मेजर मिथिलेश यादव निवासी बहिरी पतरही आज अपने निज निवास पर किसानों की सम्मान निधि के नए रजिस्ट्रेशन केवाईसी के साथ साथ ग्राम सभा बहिरी बरहपुर के बुजुर्गों का 70+ आयुष्मान कार्ड , वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन , आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया । कुल 71 किसानों का किसान रजिस्ट्रेशन सम्पन्न किया गया । उक्त अवसर पर गाँव के लेखपाल श्री गौरव यादव जी उनके सहयोगी श्री अमित सिंह जी और पंचायत सहायक श्री विशाल जी के साथ दीना राम , रामप्रवेश, रिंकू , कोमल , काशी , जय प्रकाश चौबे , कोमल , कुमार , उपेंद्र निषाद , पुच्चू आदि मौजूद रहे ।