डोभी ब्लाक केअमृत सरोवर, के पैसे का बंदरबांट,
डोभी ब्लाक केअमृत सरोवर, के पैसे का बंदरबांट,
चंदवक,
प्राप्त समाचार के अनुसार सरकार की महत्वकांक्षी योजना अमृत सरोवर के धन को, ग्राम पंचायत से लेकर खंड विकास अधिकारी तक लूट मची है,
विवरण के अनुसार जिन तालाबों पर पूर्व की ग्राम पंचायतों ने सुंदरीकरण के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए थे उन्हीं ग्राम पंचायतों में बने, तालाबों पर अमृत सरोवर का बोर्ड लगा कर या जहां पहले से ही तालाब मौजूद हैं, उसमें जल की व्यवस्था है, उन्हें चिन्हित कर अमृत सरोवर के नाम पर पैसों की लूट मची हुई है, डोभी ब्लाक में ऐसे ही कृत्य किए जा रहे हैं , उदाहरण, डोभी ब्लॉक अंतर्गत पड़ने वाले हरदासीपुर बरम बाबा पोखरा जो कि पहले से ही स्वच्छ जल के साथ विराजमान था, उसे ही अमृत सरोवर घोषित कर पैसे की बंदरबांट की जा रही थी, कार्य गुणवत्ता ना होने के कारण गांव के लोगों ने वहां कार्य को बाधित कर दिया , तब से लेकर अब तक वह उसी अवस्था में पड़ा हुआ है आखिर ऐसा क्यों, जनता सोचने पर मजबूर है कि आखिर सरकार द्वारा प्रदत योजनाओं की जानकारी जनता में न देकर गुप्त रूप से कार्य करा कर सरकारी धन को खंड विकास अधिकारी से लेकर ग्राम पंचायत तक लूट बची है, क्षेत्रीय लोगों ने डोभी क्षेत्र के तमाम बने अमृतसर की गुप्त जांच करा कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है,