तेज रफ़्तार बोलरों की चपेट मे आने से पत्रकार हुआ गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर
तेज रफ़्तार बोलरों की चपेट मे आने से पत्रकार हुआ गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर
खबर जौनपुर के चन्दवक थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है जहाँ न्यूज़ खबर इंडिया के लिए समाचार संकलन करने जा रहे दो पत्रकार वीरेंद्र विस्वकर्मा व सुनील कुमार पत्रही जा रहे थे की जैसे ही चन्दवक चौराहे के आगे गाज़ीपुर रोड पर तेज रफ़्तार बोलरों UP 62 BV5549 पीछे से धक्का मार कर फरार हो गया वही पीड़ित 112 डायल कर बुलाया जहाँ 112 की टीम ने दोनों को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बिरीबारी भेजे जहाँ सुनील कुमार को पट्टी कर छोड़ दिया वही वीरेंद्र कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद विस्वकर्मा मोहाव थाना चोलापुर जिला वाराणसी को गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी दिनदयाल के लिये रेफर कर दिए वही घक्का मार कर बोलरों व चालक फरार हो गया