थाना गंभीरपुर के अंतर्गत अनियंत्रित कार की चपेट में मोटरसाइकिल सवार की मौत वही एक गंभीर घायल वही कार सवार फरार लेकिन पुलिस ने कार को लिया कब्जे में।
“बिंद्राबाज़ार।
थाना गंभीरपुर के अंतर्गत अनियंत्रित कार की चपेट में मोटरसाइकिल सवार की मौत वही एक गंभीर घायल वही कार सवार फरार लेकिन पुलिस ने कार को लिया कब्जे में।
जानकारी के मुताबिक साय 5 से 6 बजे के लगभग नबील 22 पुत्र अंसार व मुजस्सिम 17 पुत्र एजाज निवासी मंगरावा रायपुर के है यह जायका से जैसे ही हाईवे पर चढ़े पीछे से आ रही एक्सयूवी कार की चपेट में आ गए जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए स्थानीय लोगों द्वारा उठाकर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मद को ले गए जहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जैसे ही लाइव लाइन पर पहुंचे जहां पर नबील अहमद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही उसके दूसरे साथी का दवा इलाज चल रहा है थाने में भी कोई तहरीर नहीं पड़ी