थाना गंभीरपुर में कुल 28 स्थानों पर ताजिया दफनाएंगे।
बिंद्राबाज़ार
थाना गंभीरपुर में कुल 28 स्थानों पर ताजिया दफनाएंगे।
लाबरिया बाजार में मोहर्रम के दिन 4 गांव से ताजिया लाकर बैठाई गई जहाँ पर ताजिया दारों ने करतब दिखाए ।
लहबरिया बाजार में अमौड़ा मोहिउद्दीन पुर ,जहानिया पुर, सरसेना खालसा ,अबूसईद पुर से ताजिया लाई गई, जो लाबरिया बाजार में बैठाई गई। यहां पर ताजिया दारों ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए । गंभीरपुर थाने की पुलिस व अन्य स्थानों से भारी मात्रा में पुलिस मौजूद रही जिसमें थाना गंभीरपुर प्रभारी स्वतन्त्र कुमार सिंह ,ए स ए स आई मदन कुमार गुप्ता, एस आई मुरारी मिश्रा , एस आई ओकर नाथ पांडेय व सीओ सिटी आजमगढ़ गौरव शर्मा मौके पर पहुंचकर जानकारी ली वहीं बाजार में मेला लगा हुआ था बच्चों के लिए झूला , चरखी लगाए गए थे वही मेले में जाने वाले लोगों ने जलेबी , छोला, व फुलकी का खूब आनंद लिया।
लहबरिया बाजार से पहले मुहम्मदपुर फरिहा मोड़ से व कोटिला बाजार से दोनों तरफ रुट डायवर्सन की व्यवस्था रही