दर-दर भटक रही है न्याय के लिए महिला,
दर-दर भटक रही है न्याय के लिए महिला,
जौनपुर, चंदवक थाना क्षेत्र के बटकहीं ग्राम निवासी चंपा देवी पत्नी स्वर्गीय सोमनाथ गुप्ता ने अपने पड़ोसी पर घर के पास मुर्गी फार्म व पोखरा बनाने से नाराज थाना दिवस अधिकारी को पत्रक देकर अवगत कराया कि मेरे घर के पास मुर्गी फार्म खोल रहे हैं तथा घर से सटकर पोखरी का खुदाई करवा रहे हैं थाना दिवस अधिकारी ने मौके पर लेखपाल को भेज कर काम को बंद करवा दिया , जिससे नाराज विपक्ष के लोगों ने मुझे डराने व धमकाने का कार्य कर रहे हैं, प्रार्थना पत्र में उसने अपनी जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निवेदन किया है, जबकि शासनादेश के अनुसार रियासी जगहों पर मुर्गी पालन व पोखर की खुदाई वर्जित है, अब देखना है कि इस महिला को कहां तक न्याय मिल पाता है,