दलालों से सावधान का स्टीकर बना चर्चा का विषय
दलालों से सावधान का स्टीकर बना चर्चा का विषय,
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चंदवक के मुख्य द्वार पर कागज पर लिखा दलालों से सावधान, अपनी समस्या थाना के अंदर स्थित जनसुनवाई पटल या महिला हेल्प डेस्क पर बताने को कहा गया है, आश्चर्य तो यह है यह संदेश किसके आदेश पर लगाया गया है इसका जिक्र इस पर नहीं है, आगंतुक रजिस्टर हरथाने पर रखा जाता है, जिसमें थाने पर आने वाले लोगों का नाम पता दर्ज किया जाता है, इस रजिस्टर के द्वारा ही जांच अधिकारी यह जान पाते हैं कि इस थाने पर आने जाने वालों की संख्या कितनी है, तथा बार-बार आने जाने वाले को चिन्हित भी करते हैं, अक्सर यह रजिस्टर रखा ही रहता है, जब किसी अधिकारी के आने की सूचना मिलती है, तब यह रजिस्टर बाहर निकलता है, परंतु जब से पोस्टर लगा है, तब से सड़क किनारे बने गेट के थोड़े ही बगल में बैठा एक सिपाही आगंतुक रजिस्टर लेकर कुर्सी जमाए बैठा लोगों को कौतूहल का विषय बना हुआ है, लोग कहने पर मजबूर हैं, कि आखिर ऐसी कौन सी आफत आन पड़ी जिसके कारण यह सब करना पड़ रहा है, दबी जुबान से लोग कहने पर मजबूर हैं, दलाली में मशहूर पुलिस खुद दलालों से सावधान रहने की सलाह क्यों दे रही है, कहीं इनकी दलाली में खलल डालने वालों से परेशान होकर तो ऐसा नहीं कर रही हैं,