दलित महिला ने तांत्रिक पर लगाया, मारने पीटने व शारीरिक शोषण का आरोप

दलित महिला ने तांत्रिक पर लगाया, मारने पीटने व शारीरिक शोषण का आरोप

थाने में तहरीर देकर लगाई गुहार

पुलिस जांच की बजाय कर रही लीपापोती

 

चंदवक , । स्थानीय थानाक्षेत्र के कोपकला में अंधविश्वास , तंत्र मंत्र व झाड़ फूंक के झांसे में फंसाकर कथित ओझा पप्पू बाबा पर एक दलित महिला ने शारीरिक शोषण करने व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है । वही चंदवक पुलिस महिला को न्याय दिलाने व कार्यवाही करने की बजाय बाबा को बचाने लग गयी । पुलिस की कार्यशैली पर क्षेत्र में सवाल उठाया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिहरपुर के फरीदपुर बस्ती निवासी पीड़िता कुछ वर्षों से इलाज व झाड़ फूंक कराने उक्त ओझा के यहां आयी थी । जिसे तरह तरह के अंधविश्वास व तंत्र मंत्र के जाल में फांस कर पप्पू बाबा उसका शारीरिक शोषण करने लगा । इस कारण उक्त महिला के घर वालों से भी उसकी दूरी बन गयी । महिला को एक दुधमुहा बच्‍चा भी है । महिला का आरोप है कि यह बच्‍चा भी इसी ओझा का है । आज जब पीड़िता अपने नवजात शिशु के साथ कथित बाबा के घर पहुंची तो बाबा व उनके लड़के ने उसे बुरी तरह मारापीटा । महिला न्याय की गुहार लेकर जब थाने आयी तो चंदबक पुलिस उक्त बाबा को बुलाकर थाने में मामला रफा दफा कर दिया । जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है ।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights