दुर्गा मंदिर से नथिया ,मांगटी की चोरी
दुर्गा मंदिर से नथिया ,मांगटी की चोरी
चंदवक बाजार स्थित अति प्राचीन दुर्गा माता मंदिर से चोरों ने सोने का नथिया,मांगटीका चोरी कर ली।सुबह मंदिर की सफाई व श्रृंगार करने हेतु बगल की लड़की प्रीति जायसवाल गईं तो देखी मुकुट नीचे गिरा था ,मांगटीका नथिया गायब था ।आसपास के लोगो को सूचना मिलते ही काफी संख्या में भीड़ जुट गई। चोरी किये गए आभूषण की कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है।
देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने डंडे से उक्त आभूषण खिंच कर चोरी किये हैं मुकुट दरवाज़े के जाली से निकल नही पाया जो वही गिर गया।
बाजार में ऐसी घटना से लोगो मे भय ब्याप्त है। चौराहे पर निरंतर पुलिस की तैनाती, चकाचौध रोशनी हमेशा रहने के बावजूद हौसला बुलंद चोरों ने मंदिर को ही निशाना बना डाला।