देवगाव कोतवाली में तैनात दारोगा ने दिल्‍ली में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

देवगाव कोतवाली में तैनात दारोगा ने दिल्‍ली में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,

 

आजमगढ़।देवगांव कोतवाली में तैनात एक दरोगा ने रविवार रात दिल्ली में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होते ही आजमगढ़ पुलिस ने उसके परिवार के लोगों को सूचना दी और पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

देवगांव कोतवाली में एसआई के पद पर तैनात मनोज विश्वकर्मा एक मामले की विवेचना करने के लिए हरियाणा गए थे। रविवार शाम वो दिल्ली अपने एक दोस्त के घर पहुंचे। देर रात लगभग एक बजे उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर जब लोग कमरे की ओर भागे तो दरवाजा अंदर से बंद था।

घटना की जानकारी होने पर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर घटना की जानकारी आजमगढ़ पुलिस को दी। दिल्ली से जानकारी मिलते ही एसआई के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई। मनोज विश्वकर्मा ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, ये स्पष्ट नहीं है।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दरोगा मनोज विश्वकर्मा एक केस की विवेचना के लिए हरियाणा गए थे। इसी दौरान मनोज विश्वकर्मा ने अपने दोस्त के घर में खुद को गोली मारकर जान दे दी। आजमगढ़ की पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विजय प्रकाश जी

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल पत्रकार उस्मान मंसूरी थाना संवाददाता गंभीरपुर आजमगढ़

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

जिन भाइयों को सदस्यता ग्रहण करने का वह अनिकेत शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान कोहडौरा मोहम्मदपुर आजमगढ़ मैं सदस्यता शुल्क देकर अपनी सदस्यता ग्रहण कर सकता है एनजीओ में भाग ले सकता है आपकी संस्था आपकी एनजीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights