देवरिया मर चुकी महिला टीचर की लगा दी चुनाव में ड्यूटी

देवरिया मर चुकी महिला टीचर की लगा दी चुनाव में ड्यूटी

 

 

 

 

गैरहाजिर रहने पर एफआईआर भी करा दी

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश देवरिया लोकसभा चुनाव में देवरिया में ड्यूटी लगाने को लेकर एक अजीब मामला सामने आया है। यहां तकरीबन 4 माह पहले मर चुकी एक महिला टीचर की भी मतदान सम्पन्न कराने के लिए चुनाव ड्यूटी लगा दी गई। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थिति न देखकर जिम्मेदारों ने उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी। अब मामले का पता चला तो हड़कंप मच गया है। रामपुर कारखाना ब्लॉक में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशहरी में तैनात रहीं सहायक अध्यापिका रंजना पांडेय का 10 फरवरी 2024 को ही निधन हो गया था।

 

 

 

विभाग के अधिकारियों ने कार्मिक अपडेट में उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी लोकसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए रंजना पांडेय की ड्यूटी लगा दी गई। उनके नाम का ड्यूटी पत्र भी जारी कर दिया गया। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक- कर्मचारी अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने की वजह से खंड शिक्षाधिकारी सदर देवमुनि वर्मा ने सदर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर 21 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

 

 

 

आश्चर्यजनक बात है कि पुलिस ने जिन 21 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज किया उनमें शिक्षिका रंजना पांडेय का भी नाम शामिल है। इस सम्बंघ में रामपुर कारखाना बीईओ उपेंद्र कुमार भारती ने कहा कि परिषदीय विद्यालय पर तैनात शिक्षिका रंजना पांडेय का निधन फरवरी 2024 में हो गया था। शिक्षिका के निधन के बाद कार्मिक अपडेट कर दिया गया था। किसी त्रुटि की वजह से शिक्षिका की चुनाव ड्यूटी लगा दी गई। इस बारे में अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

 

क्रांति फाऊंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्योरो चीफ़ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights