देसी मदिरा,बीयर की दुकान खुलने पर महिलाओं ने किया विरोध,
देसी मदिरा,बीयर की दुकान खुलने पर महिलाओं ने किया विरोध,
चंदवक, थाना क्षेत्र के उमरवार,(भदवार) गांव की महिलाओं ने चंदवक थाना अध्यक्ष के नाम से पत्रक देते हुए बताया, देसी व बीयर की दुकान का लाइसेंस रत्नूपुर बाजार के लिए है, लेकिन ठेकेदारों ने अपनी दुकान उमरगांव गांव में खोल रखी है, जिसके कारण अक्सर दारूबाज आपस में मारपीट गाली-गलौज, आने जाने वाली महिलाओं और लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी व अभद्र हरकत करते हुए पाया जा रहा है, जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने थानाध्यक्ष के नाम पत्र देते हुए कहा कि यदि 20 दिनों के अंदर दुकाने नहीं हटाई गई तो महिलाएं मजबूर होकर दुकानों के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी, जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी।