दो दुकानों से लाखों का सामान चोरी,
दो दुकानों से लाखों का सामान चोरी*दो दुकानों से लाखों का सामान चोरी,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंग नगर बाजार में बीती रात चोरों ने दो दुकानों पर धावा बोलकर लगभग एक लाख के सामानों के साथ नगद पर हाथ साफ कर लिया, बताते चलें एहराब शेख पुत्र नवाब अली की रुस्तम इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का खिड़की तोड़कर उसमें रखे इनवर्टर बैटरी, एक मोटरसाइकिल, बीसहजार के झालर, 10 बंडल केबल तार, एक मिक्सर मशीन, काउंटर में रखे करीब ₹2000, वही लैट्रिंग के मालिक शैलेंद्र सिंह पुत्र राम कृपाल सिंह निवासी ग्राम कुसमी की दुकान से लगभग ₹2000 के सामान गायब कर रफूचक्कर हो गए, सुबह दुकान पहुंचने पर मालूम हुआ कि उनकी दुकानों में चोरी हो चुकी है ,जिसकी सूचना बजरंग नगर चौकी इंचार्ज को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंग नगर बाजार में बीती रात चोरों ने दो दुकानों पर धावा बोलकर लगभग एक लाख के सामानों के साथ नगद पर हाथ साफ कर लिया, बताते चलें एहराब शेख पुत्र नवाब अली की रुस्तम इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का खिड़की तोड़कर उसमें रखे इनवर्टर बैटरी, एक मोटरसाइकिल, बीसहजार के झालर, 10 बंडल केबल तार, एक मिक्सर मशीन, काउंटर में रखे करीब ₹2000, वही लैट्रिंग के मालिक शैलेंद्र सिंह पुत्र राम कृपाल सिंह निवासी ग्राम कुसमी की दुकान से लगभग ₹2000 के सामान गायब कर रफूचक्कर हो गए, सुबह दुकान पहुंचने पर मालूम हुआ कि उनकी दुकानों में चोरी हो चुकी है ,जिसकी सूचना बजरंग नगर चौकी इंचार्ज को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।