दो पक्षो मे पुरानी रंजीस को खुनी संघर्ष,आधा दर्जन घायल एक गंभीर
चन्दवक थाना क्षेत्र के बरैक्षाबीर मे पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षो मे लाठी डंडे चलने लगे इस खुनी संघर्ष मे दोनों पक्ष केआधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को सामुदायिक केंद्र डोभी (बिरीबारी) भेजी पर एक की हालत गंभीर देखते हुए बी एच यू वाराणसी रेफर कर दिया गया
प्राप्त जानकारी अनुसार लुटावन निषाद व सुग्रीव में पुरानी विवाद चल रहा था वही कल बृहस्पतिवार को रात लुटावन के बेटे व सुग्रीव ने नाती सतीश निषाद के बीच लड़ाई हो गयी जिसमे लुटावन का पुत्र घायल हो गया वही सुबह लुटावन पक्ष के लोगो ने जब सुबह विपक्षी के दरवाजे पर पहुचे वही दोनों पक्ष मे कहा सुनी होते होते एक एक लाठी डंडे चलने लगे इस खुनी संघर्ष मे दोनों तरह सें मिलाकर लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैँ सूचना पर पहुंची चन्दवक पुलिस दोनों पक्ष के घायल लोगो को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बिरिबारी भेजा जहाँ डॉक्टरो ने सुग्रीव निषाद की हालत गंभीर देखते हुए बीएच यू वाराणसी रेफर कर दिया इधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई हैँ