नारेबाजी व जाम लगते ही दर्ज हुआ मुकदमा

नारेबाजी व जाम लगते ही दर्ज हुआ मुकदमा,

जानकारी के लिए बता दें चंदवक थाना क्षेत्र के गोबरा निवासी, हेमनाथ पाठक पुत्र बजरंगी पाठक की हार्डवेयर की दुकान रत्नूपुर बाजार में स्थित है, घटना करीब बीती रात करीब 7:00 बजे शाम की बताई जा रही है, हेमनाथ पाठक अपनी दुकान बंद कर अपने घर कोबरा जा रहे थे, कि रास्ते में 6,7 की संख्या में बाइक सवार लोगों ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा वजेब में पड़े ₹11700 पर हाथ साफ कर दिया, जिसकी सूचना देने थाना चंदवक पर आए व्यक्तियों ने आपबीती बताने के बाद एफ, आई, आर, दर्ज करने की मांग की क्योंकि मामला संगीन था ,अक्सर ऐसे मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज करने से कतराती है ,अंततः वही हुआ, मुकदमा दर्ज ना होने से आक्रोशित भुक्तभोगीयों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम कर दिया ,जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी, जैसे ही इसकी भनक थाना चंदवक को लगी पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे ,मामला गंभीर होते देख, एक्शन में आई पुलिस ने पत्रक केहिसाब से मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी, तब जाकर लोग हटे और आवागमन चालू हुआ जिसको लेकर छेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है, लोग कहने पर मजबूर हैं, कि जब पुलिस ऐसे मामले दर्ज नहीं करेगी तो कैसे मामले दर्ज करेंगी।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights