निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर और ऑपरेशन,

निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर और ऑपरेशन जौनपुर डोभी के प्रमुख समाजसेवी सूबे. मेजर (से.नि.) मिथिलेश यादव “फ़ौजी” अध्यक्ष निस्वार्थ जन सेवा फाउंडेशन द्वारा डोभी ब्लॉक में लगाये गये निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर तथा ऑपरेशन का सफल आयोजन अम्बेडकर बालिका विद्यालय हरधन मढ़ी पर किया गया । इसमें कुल 443 लोगो की स्क्रीनिंग की गई जिसने 78 लोग मोतियाबिंद सहित अन्य आँख की बीमारियों से ग्रसित पाया गया । सभी चिन्हित किए गये मरीज़ों को दिनांक 25 नवंबर को स्वयं मिथिलेश यादव ” फ़ौजी ” बस द्वारा सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट ले जाकर आँखों का आपरेशन करवायेंगे । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मा. श्री अनिल यादव “मैनेजमेंट गुरु “तथा अति विशिष्ट श्री जितेंद्र यादव विशिष्ट श्री अजय सिंह प्रधान , श्री रवीन्द्र प्रधान , श्री पंकज प्रधान , श्री लक्ष्मण राजभर प्रधान, सुभाष प्रधान , पप्पू प्रधान एवं अतिथि श्री काशी , जय सिंह , अरविंद , रामप्रवेश , सत्यनारायण नाविक, पंकज मास्टर , रुद्र प्रताप जी , सुभाष जी , हृदय राजभर , बहादुर नेता , शिवकुमार मास्टर , बृजेश यादव , रवि , श्री पति , दीपक यादव सहित क्षेत्र के तमाम युवा साथी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights