नेपाल से नोएडा कैसे पहुंची सीमा हैदर                बॉर्डर पर चेक नहीं किया

बड़ी खबर

 

नेपाल से नोएडा कैसे पहुंची सीमा हैदर

               बॉर्डर पर चेक नहीं किया

 

*एसएसबी और यूपी पुलिस से सवाल*

 

सीमा हैदर मामले में खुफिया विभाग ने सशस्त्र सीमा बल और यूपी पुलिस से जवाब मांगा है. इसके लिए विभाग ने दोनों को नोटिस दिया है. बता दें कि कल यूपी एटीएस ने सीमा से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी.

 

सचिन के प्यार में सीमा पार से आई सीमा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सोमवार को यूपी एटीएस सीमा हैदर को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी. उससे करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई. इस दौरान सीमा ने कई सवालों के जवाब दिए. सीमा के साथ सचिन और उसके पिता से भी पूछताछ की गई. वहीं, अब खुफिया विभाग ने इस मामले में सशस्त्र सीमा बल और यूपी पुलिस से जवाब मांगा है.

 

इसके लिए विभाग ने दोनों को नोटिस दिया है. नोटिस के जरिए एसएसबी से पूछा गया कि सीमा हैदर नेपाल से बस में बैठकर नोएडा कैसे पहुंच गई. क्या किसी ने बॉर्डर पर चेक नहीं क्या? नेपाल-इंडो बॉर्डर पर सुरक्षा और चेकिंग की जिम्मेदारी एसएसबी की होती है. वहीं, यूपी पुलिस से पूछा गया है कि सीमा कई दिनों से ग्रेटर नोएडा में मौजूद थी. इसकी जानकारी उनके लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को क्यों नहीं लगी?.

 

*सीमा मामले में जांच तेज, कल हुई थी 10 घंटे की पूछताछ*

 

बता दें कि सीमा हैदर मामले में अब जांच तेज हो गई है. जब से एटीएस उसे अपने साथ ले गई है. तब से सारी एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं. सीमा को लेकर अलग-अलग एंगलों से जांच की जा रही है. यूपी एटीएस सीमा से अभी कई दौर की पूछताछ करेगी. सीमा का मामला लोगों को जितना सरल दिखता है दरअसल उतना है नहीं. जब से सीमा भारत में दाखिल हुई है, तब से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.

 

*सीमा हैदर से आज भी होगी पूछताछ*

 

सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर से आज एक बार फिर पूछताछ होगी. इसके अलावा यूपी एटीएस सचिन और और उसके पिता से भी पूछताछ करेगी. कल भी सीमा से करीब 10 घंटे की पूछताछ की गई थी. बताया जा रहा है कि सीमा मामले में जांच एजेंसी भारत में उसके एंट्री रूट की भी जांच कर सकती है. सीमा हैदर ने जिस बॉर्डर से भारत में दाखिल हुई, वहां की फोटोग्राफी कराई जाएगी. वहां के लोगों से पूछताछ की जाएगी. पोखड़ा से वह जिस बस से भारतीय सीमा में एंट्री की, उस बस ड्राइवर और स्टाफ से भी सवाल पूछा जाएगा.

 

*जांच एजेंसी सुलझाएगी सीमा की गुत्थी*

 

बता दें कि पाकिस्तान से आई सीमा हिंदू बन चुकी है. उसने नेपाल में सचिन के साथ शादी की. कहा जा रहा है कि पांचवीं पास सीमा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है. मगर सीमा खुद इस बात को नकारती रही है. सचिन के प्यार में सरहदें लांघने वाली सीमा का कहना है कि वह किसी भी किमत पर पाकिस्तान नहीं जाएगी. भले ही उसे यहां आत्महत्या ही क्यों न करना पड़े. सीमा की बातों से शक पैदा होता है. चार बच्चे की मां सीमा को लेकर कुछ लोग जासूस होने का दावा करते हैं तो कुछ लोग इसे प्यार की कहानी समझते हैं. मगर असली गुत्थी तो अब जांच एजेंसी सुलझाएगी.

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights