नेवढ़िया थाना क्षेत्र के छत्तिसा कला के नहर में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
*जौनपुर।* नेवढ़िया थाना क्षेत्र के छत्तिसा कला के नहर में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रविवार को सुबह लगभग गांव के बच्चे नहर की तरफ खेलने के लिए गए थे तब नहर से काफी दुर्गंध उठ रही थी, बच्चों ने देखा की एक व्यक्ति का शव नहर में तैर रहा था जिसकी सूचना बच्चो में ग्रामीणों को दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व से ही नहर से दुर्गंध आ रही थी लेकिन ग्रामीणों ने सोचा की किसी जानवर के शव का दुर्गंध है जब बच्चे नहर कर तरफ गए तो देखा कि किसी व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा था । सूचना बच्चो ने ग्रामीणों को दी, ग्रामीणों ने सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची नेवढ़िया पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर शिनाख्त करवाना चाहा लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाया।
मृतक एडिडास का गहरे नीले कलर का लोवर और आसमानी रंग का सर्ट पहना हुआ। पुलिस द्वारा शिनाख्त के लिए तलाशी लिया गया तो मृतक के जेब से पालीथीन में रखा डायरी मिली जिसमें मो नंबर लिखा हुआ था जिसपर पुलिस द्वारा काल किए जाने पर मृतक के संबधी से बात किया तो उन्होंने भाई का नंबर दिया जिस पर पुलिस द्वारा जानकारी लिया गया तब पता चला की मृतक जनपद बाराबंकी कुर्की थाना क्षेत्र का निवासी है।
बताया गया कि व्यक्ति लगभग 15 दिन पहले से ही लापता है, संबंधियों में बताया की मृतक के पास बीबी बच्चे भी नही थे यह पता तो नही चल सका की मृतक की मौत कैसे हुई ।वही पर नेवढ़िया पुलिस ने शव को निकाल कर उचित कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।